garhwal sabha
About Us
गढ़वाल सभा (रजि.) २ सी. एन. आई. टी. फ़रीदाबाद, हरियाणा
गढ़वाल सभा प्रवासी उत्तराँचल वासियों स्थापित की गई एक सामाजिक व साँस्क्रतिक संस्था है, जिसमें समाज के और कर्मठ लोगो सन १९६७ में सहसहमति के साथ इस सभा का गठन किया गया जो उत्तराँचल वासियों का असीम प्रेम, सहयोंग व समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लिये किये गये अथक प्रयास व कर्मठता का एक जीता जागता उदाहरण है, तथा अनेकता में एकता को दर्शाता है,
इस संस्था को सुचारु व सुनियोजित ढंग से चलाने हेतु निम्न पंदों का गढन किया गया तथा समय-समय पर इन पंदों के लिए चुनाव होते रहे । पहले चुनाव होते थे व वर्तमान में त्रिवार्षिक होते हैं।
शुरु में सभा की गातिविधियों को आगे बढाते हुये प्रतिवर्ष रामलीला का मंचन किया गया और उत्तराँचल के सभी निवासी रामलीला के मंचन आपस में एक दूसरे के साथ व सभा से जुडते गये, तत्पश्चात इस सभा २-सी एन. आई टी में एक कार्यालय बनाया गया जिसमें सभी उत्तराँचलवासी अपने विचारों का आदान – प्रदान कर सभा को सफ़लतापूर्वक आगे बढाने का प्रयास करते रहे और सभी के अथक परिश्रम के पश्चात इस सभा का पंजीकरण १९७३ में चंडीगढ में किया गया जिसका पंजीकरण न. ७३ है,
connect
Get in touch
Connect with us